जीएम और हड़ताली कर्मचारियों में प्रारंभ हुई सुलह की बात
टोरंटो। सूत्रों के अनुसार गत 17 सितम्बर से लगभग 2500 कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जिसके कारण जीएम कैनेडा को प्रतिदिन बहुत अधिक घाटे का सामना करना पड़ रहा हैं, परंतु कंपनियों के प्रवक्ताओं के अनुसार कंपनी द्वारा कर्मचारियों की कुछ मांगों पर गौर कर लिया गया हैं और शीघ्र ही उनकी मध्य की बात का खुलासा सबके सामने हो जाएगा। ऑटोमेकर यूनिफॉर लोकल 88 द्वारा यह बताया गया कि वुडस्टॉक में दोनों पक्षों की सभा प्रारंभ हो चुकी हैं, और जल्द ही दोनों पक्षों ने अपने अपने निर्णय सभी को सुनाएंगे, यदि सभी विषयों पर गौर किया जाएं तभी दोनों पक्ष किसी भी निर्णय पर पहुंच सकता हैं, एक स्थानीय वैबसाईट पर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार यह लिखा आ रहा हैं कि ”दोनों पक्षों में हो रही हैं कुछ बातचीत ” परंतु अभी तक इसका कोई निर्णय सबके सामने नहीं आ पाया हैं।
Comments are closed.