स्विस फर्म द्वारा निर्मित हाई-हीलस का नाम ”गणेशा” रखने पर भड़के हिंदू
स्विजरलैंड की लुगानो नामक लक्जरी फैशन लेबल फिलीप प्लेन ग्रुप द्वारा अपने कुछ शू ब्राडंड का नाम परिवर्तन किए जाने पर भारी विवाद खड़ा हो गया हैं, गौरतलब हैं कि इन्होंने अपने शू उत्पादों के नाम हिंदू पूजनीय देवी-देवताओं पर रख दिया, इस कंपनी द्वारा अपने नए शू उत्पादों का नाम गणेशा और काली रखा गया, जोकि हिंदू समाज के लिए बहुत ही असभ्य सूचक हैं।
नैवदा (यूएसए) में अपनी टिप्पणी कहते हुए हिंदू प्रवक्ता राजन जेड़ ने कहा कि इस प्रकार से शू उत्पादों के नाम हिंदू पूजनीय भगवान गणेश और माता काली पर रखना हिंदू धर्म का घोर अपमान हैं, जिसे सहा नहीं जाएंगा और किसी भी धर्म के अपमान की श्रेणी में गिना जाएगा, कुछ व्यवसायिक संस्थाएं अपने उत्पादों की झूठी पब्लिसिटी के लिए इस प्रकार के नामों का सहारा लेती हैं और अपने उत्पादों को प्रख्यात करने की कोशिश करती हैं जोकि पूर्णत: गलत हैं और शीघ्र ही इसके लिए उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं। हमारे पूजनीय भगवानों के नाम पैरों में पहनने वाले उत्पादों पर रखना अत्यंत दुखद घटना हैं, गौरतलब हैं कि पूरी दुनिया में हिंदू धर्म के लोग तीसरे नंबर पर आते हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इस धर्म के अनुयायी कितने हैं और इस प्रकार से इनका अपमान करना किसी बड़े विवाद को जन्म देना होगा। कई पुरस्कार विजेता फिलीप प्लेन वैबसाईट द्वारा हाई हील्स हाई ”गणेशा” बूटस लाल रंग में प्रस्तुत किए गए और जिनकी कीमत बाजार में 6,010 डॉलर बताई जा रही हैं, इसके अलावा मिड हाई हील्स का नाम ”काली” बूटस रखा गया हैं, जिसकी कीमत 2,590 डॉलर होगी, दु:ख की बात यह हैं कि यह शूज गाय की चमड़ी से तैयार किए गए हैं और फिर इनका नाम भी हिंदू विरोधी कार्य दर्शाता हैं। शक्ति स्वरुपा मां काली और समृद्धि के भगवान गणेश के नाम पर इस प्रकार से जूतों का नाम होना किसी भी कीमत में सहन नहीं होगा, जिसके बदलने की पुरजोर कोशिश की जा रही हैं।
Comments are closed.