लोग अब भी ‘अच्छे दिन’ का इंतजार कर रहे हैं: शिवसेना
मुंबई। शिवसेना ने कहा कि लोग अब भी ‘अच्छे दिन’ का इंतजार कर रहे हैं जिसका वादा राजग सरकार ने किया था और उसने पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए महाराष्ट्र में भाजपा के एक मंत्री की आलोचना की। राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि शिवसेना जिस सरकार का हिस्सा है, उसी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर ‘हंसी का पात्र’ बन गई है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की अगुआई वाली सरकारों का हिस्सा है।
Comments are closed.