जानें iPhone 8, 8+ और iPhone X की खूबियां तथा दाम
एपल ने अपनी 10वीं सालगिरह के अवसर पर तीन नए आईफोन लॉन्च किए हैं। ये हैं आईफोन 8, 8+ और X । साथ ही एपल टीवी और एपल स्मार्टवॉच जैसे कुछ और गैजेट्स भी इस अवसर पर लॉन्च किए गए। लेकिन इस लॉन्च इवेंट से लेकर अब तक दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन X की हो रही है। अपने सबसे खास प्रॉडक्ट आईफोन X को कंपनी के सीईओ टिम कुक ने सबसे आखिर में लॉन्च किया। आईफोन X की चर्चा की वजह है इसके अनोखे व नए फीचर्स और इसका दाम। एपल कंपनी ये सभी प्रॉडक्ट मार्केट में 22 सितंबर से उपलब्ध कराएगी। हालांकि भारतीय ग्राहकों के लिए आईफोन 8 व आईफोन 8 प्लस भारत में 29 सितंबर से उपलब्ध होगा। वहीं, आईफोन एक्स की प्री-बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
आईफोन X को पर्लसेंट इफेक्ट के साथ सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट- 64 जीबी और 256 जीबी में पेश किया गया है। साथ ही इसमें 3डी टच फीचर की सुविधा के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है। यह माइक्रोस्कोपिक लेवल पर वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट भी होगा। भारत में आईफोन X की कीमत लगभग 89,000 रुपए से शुरू होगी, जबकि 256GB की कीमत 1 लाख के ऊपर जा सकती है।
Comments are closed.