पब्लिक वाई-फाई यूज़ करते हैं तो सुरक्षा की इन बातों का जरूर ध्यान रखें
आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में जहां आए दिन टेक्नॉलिजी और बाज़ार में रोज़ फेरबदल होते रहते हैं वहीं लोग हर वक्त इंटरनेट के ज़रिये दुनिया से जुड़े रहना चाहते हैं। घर हो या ऑफिस, हम हर जगह इंटरनेट से जुड़े रहने की कोशिश करते रहते हैं। हालांकि कई बार हम ऐसी जगहों पर भी होते हैं जहां हम मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट होना हमारा एकमात्र साधन बन जाता है। सरकार या फिर कुछ प्राइवेट कंपनियों ने कई जगह पब्लिक वाई-फाई उपलब्ध करवा रखा है। चाहे वो मेट्रो स्टेशन हो या रेलवे स्टेशन हो या फिर कोई शॉपिंग मॉल, लगभग सभी जगह पब्लिक फ्री वाई-फाई मौजूद है लेकिन यह पब्लिक वाई-फाई सेफ नहीं होते हैं। जिसका इस्तेमाल करने से यह हमारे लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं। जैसे कि इसके इस्तेमाल से पर्सन्ल डेटा, पासवर्ड, फाइनेंनशियल या अन्य कोई इन्फोरमेशन को चुराया जा सकता है।
Comments are closed.