टोरंटो विद्युतीय वाहनों के लिए जुटाएंगा और साधन
सिटी स्टाफ द्वारा जल्द ही 14 स्ट्रीट चार्ज स्टेशनों की स्थापना की जाएंगी, जिसमें वर्तमान चालू विद्युतीय वाहनों और स्ट्रीट लाईट पोल्स को मिलेगी बिजली
टोरंटो। बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए विद्युतीय वाहनों को प्रोत्साहन करना बेहद जरुरी हो गया हैं, जिसकी शुरुआत हम अपनी पास के क्षेत्रों से करेंगे यहां पर अधिक से अधिक संख्या में विद्युुतीय गैराज का प्रावधान रखा गया, दुनिया में बढ़ते हरित गैस उत्सर्जन की मात्रा बहुत अधिक संख्या में बढ़ती जा रहा हैं। सिटी के परिवहन निर्माण प्रबंध के कार्यकारी निदेशक जेक्यूलन हैवार्ड ने कहा कि देश में विद्युतीय वाहन तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लोगों में इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जानकारों का मानना हैं कि ग्रीनहाऊस गैस उत्सर्जन की कटौती के लिए यह बेहद ही आवश्यक हैं, और इसके साथ साथ यह उत्सर्जन हवा को भी और अधिक प्रभावित करेगी। टोरंटो अपने वादे पर पूर्ण रुप से कायम हैं और इसके लिए वह जल्द ही अपने संसाधनों से प्रदूषण स्तर को कम करने में मदद करेगा इसके लिए विद्युतीय जार्च स्टैंड बनाना उनका एक चुनावी वादा हैं, जिसे वे जल्द ही पूरा करेंगे, उसके पश्चात इस सुविधा को और अधिक बल मिलेगा और प्रदूषण में भी कमी आएंगी। आंकड़ों के अनुसार 2016 में टोरंटो में 1600 विद्युतीय वाहनों का पंजीकरण किया गया, जिसमें सबसे अधिक डॉन वैली वेस्ट में पंजीकरण हुए, परंतु विश्व के अन्य बड़े शहरों की तुलना में अभी यह संख्या बहुत कम हैं, सूत्रों के अनुसार शंघाई में 41,000 से अधिक पंजीकरण हुए जबकि लॉस एंजल्स में यह संख्या 23,000 वाहन रहें। रिपोर्ट के अनुसार इन इवी मालिकों में अधिकतर एकल परिवार के लोग शामिल हैं, टोरंटो पार्किंग प्राधिकरण के अनुसार शहर में केवल नौ सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन नियुक्त किए गए हैं, जिसे निजी पार्किंग सुविधाओं में ही उपलब्ध करवाया गया हैं। 2050 में 80 प्रतिशत तक ग्रीनहाऊस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को विद्युतीय वाहनों से जोड़ना होगा।
Comments are closed.