नए बिल के पारित होने पर ओंटेरियो कर्मचारियों को नहीं पहननी होगी हाई हिल्स
”पुटिंग यॉर बेस्ट फुट फॉरवर्ड एक्ट” के अंतर्गत कंपनियों को अनुचित शूज पहनाने के लिए दंडित करने का प्रावधान किया जाएगा
क्वींस पार्क। लिबरल एमपीपी द्वारा नए निजी सदस्यों द्वारा अपने रोजगार के दौरान कर्मचारियों को हाई हिल्स की समस्या से छुटकारा दिलवाने के लिए एक नया बिल पारित करने की इच्छा जाहिर की गई हैं। जिसमें उन कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी जिन्हें अपने कार्य क्षेत्रों में मजबूरन हाई हिल्स पहनना पड़ता हैं, टोरंटो एमपीपी क्रिस्टीना मारटीनस (देवेनपॉर्ट) द्वारा औपचारिक रुप से घोषित बिल ”पुटिंग यॉर बेस्ट फुट फॉरवर्ड एक्ट” को गत मंगलवार को पेश किया गया, इसके अंतर्गत व्यवसायिक रुप से हाई हिल्स भी स्वास्थ्य व सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक होना चाहिए, उन्होंने आगे कहा कि इस कानून के अनुसार लोगों को अपनी सुविधा के अनुसार फुटवियर चुनने का पूर्ण अधिकार होना चाहिए चाहे वे अपने कार्य स्थल पर हो या घर पर हो। इस अधिनियम को श्रम सुधारों में भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा हैं, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा कदम उठाया जा सके। एक जानकारी के अनुसार महिलाओं को इस प्रकार की प्रताड़ना का पुरुषों की तुलना में अधिक संवेदना सहनी पड़ती हैं, कई बार उन्हें कंपनियों में दो बार तक अपनी ड्यूटी करने के मध्य इसे पहनना होता हैं, जिसके कारण उन्हें बहुत अधिक पीड़ा सहना पड़ता हैं। पिछले वर्ष ओंटेरियो मानव अधिकार कमीशन द्वारा जारी एक रिपोर्ट में भी यह माना गया था कि इस प्रकार से कार्य स्थलों पर महिलाओं को हाई हिल्स पहनना उनके ऊपर कार्य शोषण की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।
Comments are closed.