मिसिसॉगा अफॉर्डेबल हाऊसींग योजना
सिटी की अधिकतर कमजोर कड़ियों को छोड़ना होगा : समीक्षक
मिसिसॉगा। सिटी द्वारा अफॉर्डेबल हाऊसींग योजना को पूर्ण रुप से जारी करने के लिए उसमें आने वाले सभी व्यवधानों को हटाना होगा, समीक्षकों की राय में ऐसी योजना बनानी होगी जिससे सभी वर्गों को लाभ हो, वैसे सिटी द्वारा इस योजना का नाम ”मैकिंग रुम फॉर द मिडल” का नाम दिया गया, जिसका लाभ केवल मध्यम वर्ग को नहीं देने की बजाएं, सभी वर्गों को देने पर विचार किया जाना चाहिए, तभी इस योजना का लाभ सभी को मिल सकेंगा। सरकार के अनुसार प्रतिवर्ष 55,000 और 100,000 डॉलर के मध्य की आयवर्ग के लिए यह योजना सबसे सुचारु होगी, जिसका मुख्य उद्देश्य मध्यम-आय वर्ग को ऐसे घर उपलब्ध करवाना होगा, जिससे सभी को इसका लाभ मिलें। मिसिसॉगा कम्युनिटी लीगल सर्विसस (एमसीएलएस) के लॉयर मैडलेन ब्रुहार्डट-जॉनस ने कहा कि योजना का प्रारंभ हो चुका हैं और इसमें सबसे पहले 55,000 डॉलर प्रति वर्ष कमाने वालों को यह लाभ दिया जाएगा, उसके पश्चात अन्य वर्गों को इस सूची में शामिल करने की आशा जताई गई हैं। सिटी के अनुसार सिटी में 27 प्रतिशत ऐसे परिवार हैं जिन्हें इस योजना की बहुत अधिक आवश्यकता हैं, जिसके लिए सरकार वचनबद्ध हैं और शीघ्र ही इन्हें यह लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। मेयर बोनी क्रोम्बी के अनुसार इस योजना में घरों की बनावट अभी निम्न वर्ग के लिए नहीं हुई हैं, अभी यह केवल मध्यम वर्ग के लिए तैयार किए गए हैं, इसकी अगली श्रेणी में हमारे द्वारा निम्न वर्ग को भी शामिल करने की योजना हैं जिसका लाभ केवल निम्न वर्ग को ही दिया जाएगा।
Comments are closed.