स्वामी ने PM को पत्र लिखा: भ्रष्टाचार के मामलों में अत्यधिक विलंब हो रहा
भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लखिकर आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के कई मामलों को ‘‘निष्कर्ष तक पहुंचाने’’ में ‘‘काफी विलंब’’ हो रहा है और कहा कि सीबीआई को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। स्वामी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और भ्रष्टों, खास तौर पर ऊपरी स्तर के लोगों पर मामला दर्ज करने को लेकर आपकी प्रतिबद्धता से राष्ट्र आपका आभारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस सिलसिले में मैं आपका ध्यान सीबीआई द्वारा प्रथम दृष्ट्या भ्रष्टाचार के साबित मामलों को किसी निष्कर्ष तक पहुंचाने में हो रहे अत्यंत विलंब की तरफ खींचना चाहता हूं।’’ उन्होंने एयरसेल-मैक्सिस, सारदा चिटफंड घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड सौदा और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे जैसे मामलों का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, ‘‘पीएमओ सीबीआई को निर्देश नहीं दे सकता, यद्यपि सीबीआई द्वारा भारत की संचित निधि से खर्च के लिए संविधान के तहत उसे जवाबदेह ठहराया जा सकता है।’’
Comments are closed.