नोटबंदी और जीएसटी पर देश का ‘मन’ नहीं समझे मोदी: राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर नोटबंदी और जीएसटी पर देश का ‘मन’ नहीं समझने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों कदम देश की अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित हुए हैं। राहुल ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिवों और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम के साथ नोटबंदी और जीएसटी से देश के विभिन्न वर्गों को हो रही कठिनाइयों पर अलग अलग चर्चा की। बैठक के बाद राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि इन दोनों मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी देश का मन नहीं समझ पा रहे हैं। राहुल ने बैठकों के बाद पत्रकारों से कहा कि नोटबंदी के कारण लोग बुरी तरह परेशान हुए हैं। इस मामले में प्रधानमंत्री देश का मन नहीं समझ पाए। राहुल ने कहा कि जीएसटी एक अच्छा विचार था लेकिन इसे ठीक ढंग से लागू नहीं किया गया। इस कारण लोगों को खासी परेशानियां हो रही हैं। राहुल ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत घातक साबित हुए हैं।
Comments are closed.