प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इतालवी समकक्ष पाओलो जेंटिलोनी ने आज द्विपक्षीय राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के पहले जेंटिलोनी ने अपनी यात्रा को दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए एक अवसर बताया। इतालवी प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इसके पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जेंटिलोनी से मुलाकात की और साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा की। कुमार ने कई ट्वीट कर कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयाम की समीक्षा की। प्रवक्ता ने बताया कि आर्थिक और निवेश सहयोग को बढ़ावा देने के लिए दोनों प्रधानमंत्रियों ने 12 भारतीय और 19 इतालवी औद्योगिक नेताओं के साथ बातचीत की। जेंटिलोनी की यात्रा एक दशक से भी ज्यादा समय में किसी इतालवी प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा है। इटली यूरोपीय संघ में भारत का पांचवां सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है और आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दोनों देशों के बीच 2016-17 में 8.79 अरब डालर का कारोबार हुआ। भारत से इटली का निर्यात 4.90 अरब डालर रहा जबकि उसका आयात 3.89 अरब डालर रहा। वित्त वर्ष 2017..18 के पहले चार महीने में दोनों देशों का व्यापार 3.22 अरब डालर तक पहुंच गया।
Comments are closed.