ज़िन्दगी की जंग लड़ रहे मंडेला से मिलने पहुँचे ओबामा

mandelaप्रिटोरिया. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रिटोरिया के अस्पताल में अपनी जिन्दगी की लड़ाई लड़ रहे अपने हीरो के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे. यह ओबामा की पहली दक्षिण अफ्रीका यात्रा है लेकिन 94 वर्षीय रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला के लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण चहुं ओर बढ़ती चिंता के बीच ओबामा की यात्रा को लेकर कोई उत्साह नहीं है. दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के संबंध में मिली नवीन जानकारी में कहा गया है कि पहले की नाजुक स्थिति के मुकाबले उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. मंडेला को फिर से फेंफड़े का संक्रमण होने के कारण 8 जून को प्रिटोरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह 18 जुलाई को 95 वर्ष के हो जाएंगे.

पिछले 24 घंटों में दूसरी बार मेडिक्लिनिक हार्ट अस्पताल में मंडेला को देखने के बाद राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कल कहा था, मंडेला की हालत रात भर में थोड़ा सुधरी है. पूर्व राष्ट्रपति के बिगड़ते स्वास्थ्य के मद्देनजर जुमा ने कल मोजाम्बीक की अपनी यात्रा कल रद्द कर दी.

 

You might also like

Comments are closed.