प्रीमियर वीन ने यूनियन को चेताया कि जल्द करें समझौता
कैथलीन वीन ने अपने संदेश में कठोरता से कहा कि मैं नहीं चाहती कि इस हड़ताल के कारण कोई भी विद्यार्थी की शिक्षा में रुकावट आएं या उसे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े
टोरंटो। प्रीमियर कैथलीन ने कॉलेज फैक्लटीज पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि वे जल्द ही समझौता करें अन्यथा कोई भी कड़ी कार्यवाही की जा सकती हैं, जिसके लिए दोनों पक्ष ही तैयार नहीं होगें, कॉलेज सत्र की समाप्ति के दौरान इस प्रकार की हड़ताल के लिए कोई भी कार्यवाही उचित नहीं होगी, वह नहीं चाहती कि इस हड़ताल के कारण कोई भी विद्यार्थी की शिक्षा में रुकावट आएं या उसे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े, उन्होंने सख्ताई से कहा कि फैक्लटीज की हड़ताल के कारण किसी भी छात्र का सत्र खराब नहीं होना चाहिए अन्यथा फैक्लटीज पर कठोर कार्यवाही की जा सकती हैं। गौरतलब है कि यूनियन की बारगनींग टीम की सदस्य नीकोल जैवरस ने कहा कि कर्मचारियों का पीछे हटने का अब कोई सवाल नहीं उठा, इसके लिए हमें अनेक छात्रों व अन्य शिक्षक संगठनों का भी साथ हैं, जिसके लिए हमने हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर रखा हैं, जिसके पश्चात देश के शिक्षकों को इंसाफ दिलवालने के लिए सरकार तक को हिलाने का प्रावधान बनाया जा रहा हैं। जैवरस ने आगे कहा कि अभी तक हमें किसी भी प्रकार का निमंत्रण नहीं भेजा गया हैं, जिसके लिए हमें कार्य की चर्चा पर कोई अधिक कार्यवाही नहीं करनी होगी। हमें अपनी अंतिम चर्चा के लिए फिर से एकजुटता दिखानी होगी, तभी हमें कोई निर्णायक जवाब मिल सकेगा, अन्यथा हमारी एकता को तोड़कर कोई भी इसका लाभ उठा सकेगा। माना जा रहा हैं कि इस हड़ताल में 12,000 प्रौफेसरस, निर्देेशक, परामर्शदाता और लाईब्रेरियन शामिल हैं।
Comments are closed.