ई-सिगरेट का प्रयोग करने वाले युवा भी तंबाकू स्मॉकिंग की गिरफ्त में : स्टडी
टोरंटो। कैनेडा की एक बड़ी स्टडी संस्था ने यह रिपोर्ट जारी की है कि जो युवा ई-सिगरेट के आदि हैं वह भी तंबाकू स्मोकिंग की पकड़ में जा रहे हैं, वे इससे पूर्ण रुप से छुटे नहीं रह सकते। स्टडी के अनुसार कक्षा 9 से 12 के मध्य के 44,000 ओंटेरियो व अल्बर्टा की छात्र व छात्राएं इस लत की आदि है, सीएमएजे के अनुसार ई-सिगरेट के प्रयोग से भी वह बहुत कम मात्रा में तंबाकू सेवन के आदि बनते जा रहे हैं, यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के लोक स्वास्थ्य स्कूल के प्रोफेसर डेवीड हैमोंड ने कहा कि हमारे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जो युवा अधिक ई-सिगरेट का सेवन करते हैं, वे भी धीरे-धीरे तंबाकू जनित बीमारियों से घीर रहे हैं जोकि गलत हैं। सबसे बड़ा प्रशन यह हैं कि ये युवा अभी इस बात से अंजान हैं और ई-सिगरेट को पूर्ण रुप से तंबाकू मुक्त मानकर इसका प्रयोग करने वाले सावधान हो जाएं, विशेष तौर पर उन कंपनियों पर शिंकजा कसा जाएं जो इसे तंबाकू मुक्त कहकर बेच रही हैं, और इसके अलावा विडंबना यह हैं कि इनमें काफी हद तक एल्कोहल और मारीजुआना का मिश्रण भी होने की संभावना बताई जा रही हैं, जिससे यह स्पष्ट हो रहा हैं कि कैनेडा का भविष्य नशे की ओर तेजी से बढ़ता जा रहा हैं जोकि गहरी चिंता का कारण हैं, कि देश के बच्चे इसकी गंभीरता नहीं समझते हुए इसका सेवन बेधड़क कर रहे हैं।
Comments are closed.