अल्बर्टा के युनाईटेड कंसरवेटिवस प्रमुख के रुप में चुने गए जैसन कैनी
कैलगरी। पूर्व केंद्रीय मंत्री जैसन कैनी ने अल्बर्टा की युनाईटेड कंजरवेटिवस के प्रमुख का पद जीत लिया हैं। लंबे समय से कालग्रे सांसद के रुप में नियुक्त रहे कैनी को 58,000 मत मिले जिसके कारण उन्हें 61 प्रतिशत मतों के साथ सर्वाधिक मत मिले हैं, जिसके पश्चात कैनी के नाम की पार्टी प्रमुख के पद पर नियुक्ति की घोषणा कर दी गई। कैनी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एक चमत्कार हैं जब उन्हें इस पद के लिए चुना गया हैं। उन्होंने आगे कहा कि साधारण अल्बर्टा निवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरकर उन्हें अपना वर्चस्व साबित करना होगा, इसके पश्चात ही उनकी प्रमुखता सबके सामने सिद्ध होगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम कठोर परिश्रम करें और लोगों से विनम्र रहें तो लोग अवश्य ही आपका काम सराहेंगे और आपकों ही अपने कार्यों के लिए चुनेंगे। कुछ स्वार्थी राजनीतिज्ञों के कारण जनता का विश्वास डगमगा रहा हैं। उनके कारण ही सिटी में कर बढ़ोत्तरी, रोजगार हनन आदि मुद्दों से जनता परेशान हैं। 61 प्रतिशत मतों से जीते जैसन कैनी को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि उन्होंने अल्बर्टा उपचुनावों में अपनी उपस्थिति राजनीति में दर्ज करवाई, पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे कैनी ने अपने कार्यों की छाप पहले भी कैनेडा वासियों पर छोड़ रखी हैं। कालग्रे लॉगहीड के सदस्य डावे रौडने ने बताया कि कैनी द्वारा आयोजित खुला दरबार सभी सदस्यों को अपनी ओर आकर्षित करने की एक सबसे उत्तम योजना हंै। कैनी ने माना कि उपचुनावों में कांटे की टक्कर होने की संभावना हैं, जिसके लिए हमें मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरना होगा। गौरतलब हैं कि कैनी ने अपने प्रतिद्वंदी को 35,623 मतों से हराया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि कैनी की प्रसिद्धी बहुत अधिक हैं, उनके प्रतिद्वंदी ब्रेन जीन और डॉउग स्केवेटजर ने कहा कि यह आंकड़े तीन दिनों के टेलीफोन और कंप्युटर वोटिंग के पश्चात लिए गए हैं। जीन ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें इस हार से कोई आपत्ति नहीं उनके विचार से यह सदस्यों का फैसला हैं जिसे स्वीकारना होगा, और इस जीत पर उन्होंने कैनी को हार्दिक बधाई भी दी।
Comments are closed.