क्यूबेक पुलिस ने कैनाबीस-लेकड गमी से लोगों को चेताया
मॉन्ट्रीयल। हैलॉवीन के पश्चात अब उत्तरी क्यूबेक के प्राधिकरण का मानना हैं कि हमें कुछ प्रकार के गमी से अपने बच्चों को बचाना होगा। प्राधिकरण के अधिकारी ईयु इस्टची जैम्स ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें जल्द ही कैनाबीस-लेकड गमी से बचना होगा, पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के नशा युक्त गमी से बचना केवल सेहत के लिए ही नहीं उचित बल्कि भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए भी इससे बचना होगा। सूत्रों के अनुसार यह गमी रंग बिरंगे कैंडी के रुप में होती हंै (समान रंग व आकार ही होते हैं) इस रिपोर्ट के अनुसार हमें यह ज्ञात नहीं कि इसका प्रभाव किन समुदायों के लोगों पर अधिक पड़ेगा। इससे पूर्व भी हमारे द्वारा हैलॉवीन के प्रति चेतावनी जारी की गई थी, उसके पश्चात अब इस प्रकार की गमी के अधिक प्रयोग को लेकर भी चिंता जाहिर की गई, जिसे जल्द ही नियंत्रण करना उचित होगा। क्यूबेक प्रांतीय पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों एक 20 वर्षीय युवा को इसलिए गिरफ्तार किया गया कि क्योंकि उसे 300 ग्राम लगभग नशीला पदार्थ असंवैधिानिक तरीके से बेच रहा था। इस मामले की पूरी जांच चल रही हैं और शीघ्र ही इसके फैलने के कारणों को पता चल जाएगा, जिसके पश्चात दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
Comments are closed.