मूडीज के फैसले का स्वागत, आलोचक अब अपनी राय बदलेंः जेटली
भारत की वित्तीय साख को ऊंची श्रेणी में रखने के रेटिंग एजेंसी मूडीज के ‘लंबे समय से प्रतीक्षित’ निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि हम 13 साल बाद भारत की रेटिंग का स्तर सुधारने के मूडीज के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह पिछले कुछ सालों में उठाये गये सकारात्मक कदमों को मिली मान्यता है पर यह देर से मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 साल में किये गये सुधारों से भारत अधिक तेजी से वृद्धि की राह पर पहुंच गया है। जेटली ने कहा, ‘पिछले कुछ साल में उठाये गये कदम एक तय योजना के अनुसार हैं, इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति मिलना उत्साहजनक है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत की सुधार प्रक्रिया के बारे में संदेह रखने वाले अब अपनी राय पर गंभीरता से आत्मचिंतन करेंगे।’ जेटली ने कहा कि पिछले तीन साल का हमारा रिकॉर्ड ही खुद ब खुद स्थिति का बयान करता है, हम राजकोषीय स्थिति सुदृढ़ करने की राह पर चलते रहेंगे।
Comments are closed.