फारुक अब्दुल्ला खाता यहां का है गाता पाकिस्तान का हैः गिरिराज
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में लोकतंत्र भी तभी तक सुरक्षित है जब तक बहुसंख्यकों की आबादी है। बहुसंख्यक आबादी गिरेगी उस दिन लोकतंत्र भी खतरे में होगा, इसलिये देश की जनसांख्यिकी में हो रहे बदलाव को रोकने के लिये देश की जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में कानून बनना चाहिये। सरोकार समिति द्वारा गुरुवार को यहां “राष्ट्रवाद के संकल्प से नव भारत की सिद्धि” विषय पर व्याख्यान देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि भारत में जम्हूरियत भी तब तक है और लोकतंत्र भी तभी तक सुरक्षित है जब तक बहुसंख्यकों की आबादी है। जिस दिन बहुसंख्यकों की आबादी गिरेगी उस दिन लोकतंत्र भी, मैं तो कहता हूं विकास और सामाजिक समरसता दोनों खतरे में होंगे।’’
Comments are closed.