पब से निकली दो युवतियों से गैंगरेप

गुडग़ांव। गुडग़ांव में दिल्ली निवासी दो युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों युवतियों ने पुलिस शिकायत में बताया कि रात वे रात 12 बजे पब से निकलकर इनोवा टैक्सी में दिल्ली स्थित घर के लिए निकली। द्रोणाचार्य स्टेशन के पास इनोवा में दो युवक सवार हुए। कुछ दूर चलने के बाद चालक कार को पहाड़ी पर ले गया और वहां चालक व दोनों युवकों न पिस्तौल के बल पर दोनों युवतियों के साथ गैंगरेप किया।

You might also like

Comments are closed.