सिटी ऑफ टोरंटो ने प्रख्यात ट्रैफिक ऐप वाजे के साथ अपना डाटा साझा किया
टोरंटो। यातायात नियंत्रण के लिए सिटी ऑफ टोरंटो ने कमर कस ली हैं, जिसके अंतर्गत सिटी ऑफ टोरंटो ने अपनी यातायात संबंधी सभी जानकारियां अब प्रख्यात ट्रैफिक ऐप के साथ साझा करने का मन बना लिया हैं, मेयर जॉन टोरी ने एक प्रैस कॉन्फ्रेन्स में यह स्पष्ट किया कि जल्द ही सिटी और वाजे मिलकर लोगों को यातायात संबंधी पूर्ण जानकारी अपने ऐप पर उपलब्ध करवाएंगे, जिसकी मदद से प्रत्येक ड्राईवर अपने मार्ग को और अधिक सुगम बना लें। टोरी ने आगे कहा कि यह साझेदारी हमारी यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाएंगी, लोगों को अपने घर से निकलने से पूर्व ही सभी मार्गों की उचित जानकारी मिल जाएंगी जिसके कारण उन्हें कोई समस्या नहीं होगी और वे सुगमता के साथ अपनी यात्रा को पूर्ण कर सकेंगे। इस ऐप में अब बंद सड़कों, निर्माणाधीन मार्गों और ट्रैफिक जाम की पूर्ण सूचना दी जाएगी जिससे लोग उसके अनुसार अपने मार्गों में परिवर्तन करके अपना समय और पैसा दोनों बचा सकते हैं। गौरतलब हैं कि टोरंटो में इस ऐप का प्रयोग लगभग 560,000 ड्राईवर करते हैं, जिसका उपयोग करके वह अपने यात्रियों को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थानों पर ले जाते हैं और किसी को कोई समस्या भी नहीं होती। टोरी ने अपने संदेश में आगे कहा कि पिछले तीन वर्षों में हमारे द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर बहुत अधिक प्रयोग किए गए, जिसमें हमें लगातार सफलता मिल रही हैं और हम भविष्य में भी इसी प्रकार के उपयोग करके यातायात व्यवस्था को विश्व स्तर में सबसे ऊपर रखने का प्रयास करते रहेंगे। लेकिन इस उद्देश्य की पूर्ति कदम दर कदम होगी जिसके लिए हमारी टीम कार्यरत हैं।
Comments are closed.