विपक्षियों ने मॉरन्यू पर लगाए गहन आरोप
औटवा। इस बार विधानसभा सत्र में वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू पर विपक्षियों ने अपना धावा बोला, उनके अनुसार वित्तमंत्री ने नीतिशास्त्र विवाद को अभी तक नहीं सुलझाया हैं और न ही उसकी व्याख्या सार्वजनिक की हैं। विपक्षी सांसद ने मॉरन्यू पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें अपने सभी लाभ के प्रयासों की व्याख्या करनी चाहिए जिससे सभी मुद्दे पारदर्शी हो सके। ज्ञात हो कि नीति आयुक्त मैरी डॉसन ने मॉरन्यू के कार्यों की पूर्व जांच हेतु बिल सी-27 को लॉन्च भी किया, जिसमें एक पूर्व कंपनी द्वारा 21 मिलीयन डॉलर मूल्य के अंशों की लाभों की समीक्षा की जाएगी। पिछले कुछ दिनों में उनके पिता की एक कंपनी द्वारा भारी मात्रा में शेयर बेचने की रिपोर्ट आई थी जिसका लाभ मॉरन्यू को ही मिलने वाला था, सूत्रों के अनुसार 2015 में जब से मॉरन्यू को नियुक्त किया गया हैं तभी से वह हमेशा विवादों से घिरे हुए हैं, वैसे अपनी नियुक्ति के समय उन्होंने टोरंटो फाउन्डेशन को 5 मिलीयन डॉलर के अनुदान की घोषणा की थी, जोकि बेघर युवाओं, एड्स जागरुकता, बच्चों के लिए पुस्तक भंडार आदि के लिए दिए गए थे। वैसे इस अनुदान को राजनीति से जोड़ना गलत होगा, परंतु इतनी बड़ी राशि अनुदान के लिए दिए जाने पर भी विपक्षियों ने इसकी सार्वजनिक व्याख्या मांगी थी। कंजरवेटिव सांसद पैरी पाएलीएवर ने कहा कि हम केवल वित्तमंत्री द्वारा दिए गए बड़े खर्चों की व्याख्या चाहते हैं, हमारा उद्देश्य उनके निजी जीवन में दखल अंदाजी करना नहीं, पिछले दो वर्षों से मॉरन्यू पर ही बार-बार क्यों उंगली उठ रही हैं इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता। मॉरन्यू के बचाव में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने बताया कि इस बारे में नीति आयुक्त द्वारा जांच आरंभ कर दी गई हैं और सही-गलत का फैसला करते हुए उनका निर्णय ही सर्वोपरि होगा।
Comments are closed.