ओंटेरियो पोस्ट-सैकेंड्री स्कूल ने लॉन्च किया नया ऐप
टोरंटो। दक्षिण पश्चिम ओंटेरियो के पोस्ट सैकेंड्री स्कूल द्वारा विलुप्त होती मोहौक भाषा के उत्थान के लिए एक ऐप को लॉन्च किया गया, जिससे इस भाषा के उत्थान को और अधिक बढ़ावा मिल सके। छ: देशों के पॉलीटेक्निक ने कहा कि यह ऐप एपल और एंड्रॉइन उपकरणों में भी आसानी से चल जाएगा, जिससे भविष्य में इस भाषा के ज्ञान को और अधिक फैलाया जा सके। स्कूल के भाषा कार्यक्रम के निदेशक थॉमस डियर ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य हमारी भाषा की महत्ता को पुन: प्राप्त करना हैं, लोग इसे समझे और एक बार फिर से आपस में इसी भाषा का आदान प्रदान रकें, इस कार्य में इच्छुक लोगों की मदद यह ऐप करेगा, इस ऐप का लॉन्च कायोगा भाषा के ऐप की सफलता को देखते हुए किया गया, जिसके लॉन्च के पश्चात हैमीलटन के निकट ग्रांड रिवर टैरीटरी के छ: राष्ट्रों के लगभग 40 लोग ही केवल इस भाषा को बोलते थे, लेकिन इस ऐप के लॉन्च के पश्चात लगभग 700 लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया और इसके सहारे इस भाषा के बारे में जानने का प्रयास किया। डीयर ने आगे बताया कि उपयोगकर्त्ताओं के लिए स्कूल टीम अमेरिकी स्वदेशी कंपनी थॉर्नटन मीडिया के साथ अन्य स्वदेशी भाषाओं के प्रोत्साहन में जुटी हुई हैं। छात्रों के लिए आयोजित इस ऐप प्रोग्राम में मोहौक को लोगों की बातचीत द्वारा समझाया गया हैं, जिससे उन्हें आसानी से समझ आ सके। इसके प्रयोगकर्त्ता इस भाषा के संदेश, अंक, स्थानों, फीलिंगस, क्लानस और राष्ट्रों का भी ज्ञान करवाते हैं। ज्ञात हो कि पिछले साल के परिणामों में लगभग 260,550 स्वदेशी लोगों ने इस प्रकार की स्वदेशी भाषाओं से संबंधित ऐपस की मदद से इन भाषाओं को बोलने, सीखने व पढ़ने में अपनी रुचि दिखाई थी।
Comments are closed.