हजारों चेतावनी के पश्चात लागू किया गया किंग स्ट्रीट पायलट परियोजना : पुलिस
टोरंटो। ओंटेरियो पुलिस सूत्रों ने कहा कि यातायात को सुधारने के लिए हजारों चेतावनियां जारी करने के पश्चात, जब यह देखा गया कि कोई समाधान नहीं निकल रहा तभी किंग स्ट्रीट पायलट परियोजना का प्रारंभ किया गया। स्टीबी ने बताया कि इस परियोजना के लागू होते ही अब से जो भी व्यक्ति कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता हैं तो उसे टिकट पकड़ाया जाएंगा, अब अतिक्रमण का जुर्माना 110 डॉलर होगा और इसके अलावा उन दो डिमैरिट प्वाइंटस भी लगाए जा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अधिकतर ड्राईवरों को इसके लिए पहले चेतावनी जारी कर गई थी परंतु जिन्होंने इसका फिर भी उल्लंघन किया उस पर यह कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब हैं कि अभी औपचारिक रुप से प्रारंभ हुए किंग स्ट्रीट में वाहन चालकों के लिए किया गया बड़ा बदलाव, एक वर्ष के लिए प्रारंभ हुए पायलट परियोजना में कई बदलावों को रखा गया हैं। इसमें किंग स्ट्रीट के मध्य जारवीस और बाथुरस्ट के सभी यातायात को शामिल किया गया हैं, इसके अंतर्गत एक तरफ के यातायात को बंद करते हुए उसे दूसरी ओर मोड़ा गया, जिससे अनियंत्रित यातायात पर लगाम लगाया जा सके और उसे नियंत्रित किया जा सके। कारें अब अवश्य रुप से बाथुरस्ट स्ट्रीट की ओर मुड़ेगी और उन्हें जारवीस की गलियों से गुजरते हुए आगे जाना होगा। इस योजना में इन स्थानों के मध्य सभी प्रकार के रोड़ पार्किंग को समाप्त किया गया हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति नहीं पैदा हो सके। नए नियमों के अनुसार स्ट्रीटकारस, साईकिलस्टों, सिटी ऑफ टोरंटो के अनुरक्षण वाहनों और आपातकालीन वाहनों को इसमें छूट दी गई हैं। टैक्सियों को इस योजना में रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक यात्रा करने की अनुमति होगी। स्टीबी ने आगे कहा कि हमें पूरी आशा हैं कि इस प्रकार की योजनाओं से यातायात समस्याओं पर पूर्ण रुप से नियंत्रण पाया जा सकता हैं।
Comments are closed.