आपातकाल के दौरान उच्चतम न्यायालय ने हमें निराश किया था: आडवाणी
नई दिल्ली, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुरुवार को कहा कि इमरजेंसी के दौरान सरकार के खिलाफ खड़े होने में नाकाम रहकर सुप्रीम कोर्ट ने हर किसी को निराश किया था.आडवाणी ने वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर की पुस्तक ‘इमरजेंसी रिटोल्ड’ के विमोचन के मौके पर कहा कि यह कहना अनुचित होगा कि पूरी न्यायपालिका इमरजेंसी के समय विफल हुई थी, बल्कि यह सुप्रीम कोर्ट था जिसने वास्तव में सभी को निराश किया था.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तत्कालीन प्रधानमंत्री के समक्ष झुक गया क्योंकि कई न्यायाधीशों को निलंबित कर दिया गया था. आडवाणी उन नेताओं में से हैं जिन्हें इमरजेंसी के दौरान गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी हटाए जाने के बाद संपन्न चुनावों में इंदिरा गांधी की पराजय इस बात की सबसे बड़ी गारंटी थी कि देश में लोकतंत्र जीवित रहेगा. उन्होंने कहा, ‘इससे भी बड़ी बात यह कि कोई भी सरकार फिर से इमरजेंसी लागू करने का साहस नहीं करेगी.’
Comments are closed.