टीटीसी आरंभ करेगी दो घंटे की समय सीमा का ‘प्रैस्टॉ’ कार्ड सेवा
टोरंटो। अगले वर्ष से टीटीसी द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रैस्टॉ कार्ड सेवा का आरंभ किया जा रहा हैं, जिसकी घोषणा करते हुए टीटीसी सूत्रों ने इस संबंध में पूर्ण जानकारी मीडिया को दी। अभी फिलहाल में टीटीसी इस सेवा के लिए दो घंटे की बहाली करेंगे। जिसके पश्चात इस समय सीमा को बढ़ाया भी जा सकता हैं। गौरतलब हैं कि आधुनिक परिवहन सेवा की इस योजना का आरंभ 2005 से ही कर दिया था परंतु अभी तक इसे कार्यन्वित नहीं किया गया लेकिन अब टीटीसी द्वारा कठोर परिश्रम के पश्चात जल्द ही इसे आरंभ करने की स्वीकृति के पश्चात इसे आरंभ कर दिया जाएगा। प्रैस्टॉ कार्ड के बारे में बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि कोई भी यात्री यदि किसी समय एक साधन में यात्रा कर रहा हैं और उसे जल्द ही दूसरे यातायात का साधन करता हैं तो उसमें भी वह इसी कार्ड का प्रयोग कर सकता हैं, बस इसकी समय सीमा 2 घंटे हैं जिसके अंदर ही इस यात्रा को पूर्ण करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई यात्री टीटीसी की बस का प्रयोग कर रहा हैं और कुछ समय पश्चात ही उसे रेल यात्रा करना हो तो वह इसका ही उपयोग कर सकेगा और दो घंटे के अंदर किसी तीसरे टीटीसी वाहन का भी प्रयोग करने के लिए भी वह इसी कार्ड का प्रयोग कर सकता हैं। टीटीसी के वरिष्ठ कर्मचारी ने बताया कि इस पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ उन यात्रियों को होगा जो कम समय में अधिक साधनों का प्रयोग करते हैं, इसके अलावा यह नई तकनीक कैनेडा के यातायात को सर्वोत्तम बनाएंगी और सुरक्षा की दृष्टि से भी अपनी गुणवत्ता की मिसाल कायम करेंगी, इसके लाभों की विवेचना करते हुए उन्होंने कहा कि 2018 तक इस परियोजना को कार्यन्वित करने के लिए 11.1 मिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 21 मिलीयन डॉलर का निवेश बढ़ाकर इस योजना को और अधिक फैलाया जाएंगा, जिससे यात्रियों को अधिक अधिक सुविधाएं देकर इस योजना को सफल बनाया जा सके।
Comments are closed.