टोरी मिले प्रांतीय नेताओं से
यातायात संबंधी नए विचारों पर की गहन चर्चा
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने कहा कि ओंटेरियो की तीनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ यातायात को सुगम बनाने के लिए नए विचारों पर गहन चर्चा की गई, पिछले हफ्ते ओंटेरियो प्रोगरेसीव कंजरवेटिव पार्टी द्वारा टोरंटो में वर्तमान सबवै परियोजनाओं के लिए 5 बिलीयन डॉलर खर्च करने का प्रण किया हैं, सबवै सिस्टम के प्रचालन के लिए सैकड़ों मिलीयन डॉलरस को प्रांत में खर्च किया जाएगा। टोरी ने आगे कहा कि प्रस्तावों के प्रोत्साहन के लिए सुचारु रुप से कार्य योजनाएं तैयार की गई हैं। सिटी द्वारा तैयार यह व्यूह-रचना की फैलावट टीटीसी से एकदम अलग हैं, मेरे विचार से बहुत से लोग टोरंटो परिवहन प्रणाली को टीटीसी के साथ सहयोग करके चलवाना चाहते हैं, जिससे इसकी कार्य प्रणाली भी उचित प्रकार से चल सके। इसके लिए उन्होंने लोगों से कहा कि आप स्वयं इस बात का विश्लेषण करें कि प्रांत के लिए कौन सी प्रस्तावना उत्तम होगी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बात की बहुत अधिक खुशी हैं कि लोगों को यह समझ आ रहा हैं कि व्यापारिक विकास के लिए परिवहन उन्नति कितनी आवश्यक हैं, मेरा उद्देश्य भी यहीं हैं कि इस कारण से मेरा सभी पार्टियों से यहीं कहना हैं कि आपसी मतभेदों को भुलाकर परिवहन विकास में आगे आएं और ओंटेरियो को देश का सबसे नियमित यातायात स्थल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जाहिर की, कि पीसी द्वारा सबवै सिस्टम के लिए सहयोग में आगे आने से इन योजनाओं को और अधिक बल मिलेगा। इसी प्रकार ब्राउन द्वारा आगामी दिनों में यातायात सुगमता के लिए और अधिक विकास की बात की सहमति दी गई। एक साक्षात्कार के दौरान प्रीमियर वीन और श्रीमती हॉरवथ ने भी माना कि आगामी दिनों में यातायात सुगमता एक आवश्यकता बन जाएगी जिसे आज ही समझना होगा और उसके लिए कार्य योजना तैयार करनी होगी। ओंटेरियोवासी आगामी जून में चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं, पूरा प्रांत चुनावी सरगर्मियों में डूब गया हैं। इस दौरान सभी राजनैतिक पार्टियां अपना अपना प्रचार कर रही हैं और लोगों से लोकलुभावन वादें करके उन्हें प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी वर्तमान में पायलट परियोजना प्रारंभ करके किंग स्ट्रीट से गुजरने वाले लगभग 65,000 लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया हैं। जिसके प्रारंभ होने से हजारों लोगों के व्यापार में अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।
Comments are closed.