सरकार में आते ही हाइड्रों के दामों में कमी और करों में कटौती करेंगे : ब्राउन
टोरंटो। ओंटेरियो प्रोगरेसिव कंजरवेटिव नेता पैट्रिक ब्राउन ने कहा कि यदि वह अगले प्रीमियर चुने जाते है तो सबसे पहला कार्य मध्यम वर्ग को आर्थिक मजबूती प्रदान करना हैं, ब्राउन ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी चुनावों में लोगों की समस्या हल करना ही हमारा एककमात्र लक्ष्य होगा, उन्हें इस उद्देश्य को पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया गया। ब्राउन ने टोरंटो कांग्रेस सेंटर में उत्साहित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म आपका हैं और सदैव ही यह मंच ओंटेरियो का मंच कहलाएगा, इसमें कभी कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि वह अपने किए पांच वादों में खरे नहीं उतरते तो जनता उन्हें दूसरा मौका नहीं दें, वह सदैव ही प्रयास करते रहेंगे कि आगामी छ: माह में उनके समर्थकों की संख्या में वृद्धि होती रहे। अब समय आ गया हैं कि ओंटेरियो में बदलाव हो जिसके लिए सभी तैयार हैं। गौरतलब हैं कि इस मौके पर पार्टी के लगभग 1500 सदस्य एकत्र हुए जो पैट्रीक ब्राउन के इस संबोधन में साक्षी बने। जानकारों का कहना हैं कि टोरी 2022 तक निम्न आय वर्ग के करों में भारी कटौती कर सकते हैं। वे लोग जिनकी आय 42,960 डॉलर हैं उनके दरों में 5.05 प्रतिशत से 4.5 प्रतिशत तक की कमी देखी जा सकती हैं और जिनकी आय 42,960 डॉलर से 85,923 डॉलर के मध्य होगी उन्हें यह छूट 9.15 प्रतिशत से 7.1 प्रतिशत तक मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने बाल कल्याण रिफंड योजना को भी व्याखित रुप से समझाया गया। वहीं दूसरी ओर लिबरलस के परिवहन मंत्री स्टीवन डेल डुका ने इसका विरोध करते हुए अपने एक साक्षात्कार में कहा कि अगामी चुनाव कोई खेल नहीं, कि जनता को कुछ भी भ्रमित आंकड़ों का प्रतिबिंब दिखाया और वह भ्रमित होकर उन्हें वोट दें देंगे, सभी आजकल वास्तविक तथ्यों पर विचार करते हैं उसके पश्चात ही अपना मत देंगे।
Comments are closed.