अहमद पटेल होंगे गुजरात के सीएम, सूरत में लगे पोस्टर !
दरअसल इस पोस्टर में गुजरात के मुसलमानों से यह अपील की गई है कि वे एकजुट होकर कांग्रेस को वोट दें, ताकि अहमद पटेल गुजरात के वजीर-ए-आलम(मुख्यमंत्री) बन सके। इस पोस्टर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल की तस्वीर लगी हुई है। इस पोस्टर के सामने आने के बाद अहमद पटेल ने इस पर कड़ा एतराज जताया है। अहमद पटेल ने कहा है कि यह दुष्प्रचार भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया जा रहा है। अहमद पटेल ने कहा कि चूंकि बीजेपी गुजरात में हारने जा रही है, इसलिए इस तरह का दुष्प्रचार फैलाने का अभियान चलाया जा रहा है। अहमद पटेल ने कहा कि मैं कभी सीएम कैंडिडेट नहीं था और ना कभी बनूंगा।
Comments are closed.