उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर
देहरादून। उत्तराखंड में कुदरत की तबाही के बाद अब स्थिति सामान्य हो रही है। सेना ने अपनी जी-जान लगाकार विकट परिस्थित में फंसे हजारों लोगों को बचा लिया है। अभी भी कुछ लोग जो बद्रीनाथ में फंसे हुए है उन्हें निकालने का काम चल रहा है। आईटीबीपी, सेना, वायुसेना के जवानों ने तबाही के बाद लोगों को सुरक्षित निकाला। खराब मौसम और विकट परिस्थित में बावजूद सेना के जाबांज जवान डटे रहे। राहत और बचाव के दौरान गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर हादसा हुआ। वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 20 जवान शहीद हो गए।
शहीद जवानों को आज देहरादून में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। दोपहर करीब 12.30 बजे देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाना है। इस कार्यक्रम में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे भी मौजूद होंगे । 25 जून को हुए हादसे में 9 एनडीआरएफ के, 6 आईटीबीपी के भारतीय वायुसेना के पांच जवान शहीद हुए थे। देहरादून में शहीद जवानों के सम्मान में ये आयोजन किया जा रहा है। सरकार ने शहीद के परिवार वालों को मदद का भरोसा दिया है। हेलीकॉप्टर हादसे में 20 जवानों की मौत हो गई थी। इनमें से एक एनडीआरएफ के बसवराज तुलासप्पा हैं, जो कर्नाटक के जगापुर के रहने वाले थे।
Comments are closed.