प्रदर्शनकारी दोबारा जाएंगे कोर्ट
अल्बर्टा ने पोट सीड पर आधारित केस की अपील को किया कुछ समय के लिए आगे बढ़ाया
कालग्रे। प्रख्यात कैनाबीस प्रदर्शनकारी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह राष्ट्रीय यात्रा के दौरान लोगों के मध्य मारीजुआना के बीज मुफ्त में बांट रहे थे, पुलिस के अनुसार डाना लारसन को अप्रैल 2016 में ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसकी भरपाई कैनेडा में बाहर से आने वाले लोग करते हैं, पिछले माह प्रांतीय कोर्ट के जज ए.जे.ब्राउन ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि यह केस बहुत लंबा चल रहा हैं इस कारण से इसे सुरक्षित रखते हुए यह फैसला लिया गया कि अभी इसे कुछ समय के लिए टाल दिया जाएं। ब्राउन ने अपने संदेश में लिखा कि इतनी अधिक देरी के कारण इसे अभी टाला गया हैं। लारसेन ने इस फैसले पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि कई बड़े केसों में विलंभ के कारण उन्हें खारिज कर दिया गया, परंतु इस केस की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई अपितु इसे आगे के लिए और अधिक टाल दिया गया, इसी मद्देनजर लारसेन ने इसे दूसरे कोर्ट में कार्यवाही के लिए भेजने का मन बना लिया हैं। इस केस की कार्यवाही अब केंद्रीय वकील के द्वारा होगी, लारसेन ने आगे कहा कि मुझे इस बात की समझ नहीं आ रही कि पुलिस को इस बात से क्या समस्या हुई जो चीज खुले में कानूनी रुप से बिक रही हैं, उसे मैनें मुफ्त में लोगों को दे दिया इसमें समस्या क्या थी?
गौरतलब हैं कि आगामी जुलाई 2018 में मारीजुआना की बिक्री पूर्ण रुप से वैधानिक हो जाएंगी।
Comments are closed.