ऊर्जा उत्पादकों द्वारा अयोग्य खर्चों की जांच करें ओपीपी : पीसी
टोरंटो। प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस द्वारा राज्य की नो ऊर्जा उत्पादकों पर कड़ी कार्यवाही के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा रहा हैं, उनका कहना हैं कि इन विद्युत उत्पदकों ने गैर कानूनी रुप से अयोग्य खर्चों को जोड़कर इस प्रकार की धांधलेबाजी की हैं जिसकी पूर्ण रुप से पुलिस द्वारा जांच की जाएं और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं, जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े और लोगों से गलत तरीके से लिए गए धन की वापसी का भी प्रावधान किया जाएं। सरकारी सूत्रों के अनुसार एक बहुत बड़े बिजली घोटाले का सच सबके सामने आया हैं, जिसके अंतर्गत ओवरबिलींग बनाकर ओंटेरियो विद्युत प्रणाली ने ब्रैम्पटन गैस प्लांट से 120 मिलीयन डॉलर वसूले जिसमें से 10 मिलीयन डॉलर अपनी जेब में डाले, जिसे नकारते हुए जांच एजेंसी ने 10 मिलीयन डॉलर का जुर्माना लगाया और 100 मिलीयन डॉलर का पुन: भुगतान करने को कहा। गौरतलब हैं कि स्थिति का पूर्ण खुलासा एक माह के अंदर हो जाएगा, जब ओंटेरियो ऊर्जा संघ की रिपोर्ट आ जाएगी, आगामी छ: माह पश्चात चुनाव होने के कारण अभी सरकार द्वारा प्रीमियर कैथलीन वीन को बचाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों द्वारा 2015 के गौरवे स्टेशन पार्टनरशीप डील को रद्द करने की मांग उठ रही हैं, जिसके कारण इतना बड़ा घोटाला हो सका।
Comments are closed.