मिसिसॉगा मेयर भी कूदे वैधानिक मारूआना के राजस्व की लड़ाई में
आगामी 1 जुलाई, 2018 को कैनाबीस की बिक्री को कर दिया जाएगा वैधानिक
मिसिसॉगा। पिछले दिनों की सरकारी घोषणा के पश्चात एक बार फिर से मारूआना की बिक्री को लेकर हंगामा उठ खड़ा हुआ हैं, सरकार द्वारा मारूआना की बिक्री पर मिलने पर टैक्स को लेकर चर्चाएं गर्म हो गई हैं। मेयर बोनी क्रोम्बी के अनुसार सरकार ने अभी तक कोई ऐसी निश्चित तिथि की घोषणा नहीं की हैं जिससे यह स्पष्ट हो कि इस बिक्री का लाभ शहर की नगरपालिकाओं को हो सके। उधर वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को इस डील के अंतर्गत प्रत्येक डॉलर पर 75 सेंट की एक्साइज टैक्स का प्रावधान रखा गया हैं, जबकि गत अक्टूबर में इसके लिए 50-50 पर विचार किया जा रहा था। अभी इस बात की भी कोई स्पष्टता नहीं की गई हैं कि इस टैक्स की वसूली का धन नगरपालिकाओं को सीधे मिलेगा या इसके लिए कोई अन्य साधन तैयार किया जाएगा। कैनाबीस के वैधानिक होने के पश्चात से ही इसके संबंधित विवरण में राज्य के वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा ने बताया कि नगरपालिकाएं इस मुहिम में हमारी महत्तवपूर्ण साझेदार हैं और उन्हें अवश्य ही इस राजस्व में शामिल किया जाएगा, जिससे उनके उत्थान पूर्ण रुप से सहयोग हो सके। ज्ञात हो कि अगले वर्ष जुलाई से वैधानिक रुप प्राप्त करने वाले कैनाबीस के कारण केंद्र सरकार को अनुमान से कहीं अधिक धन प्राप्त होने की आशा हैं। इस कारण से सरकार ने यह फैसला लेते हुए घोषणा की हैं कि आगामी दिनों में इस वीड से प्राप्त होने वाले लगभग 1 बिलीयन डॉलर कर का आधा भाग राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को दिया जाएगा, जिससे इन स्थानों के रुके हुए कार्यों को अधिक बल मिल सके। लेकिन कैनेडियन प्रैस के अनुसार अभी तक वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू और उनके अधिकारियों ने केवल एक वार्ता करके इस बात की घोषणा सार्वजनिक रुप से कर दी, जिससे इस बात की और अधिक तैयारी की जा सके। गौरतलब हैं कि कैनेडा के 14 चयनित शहरों में से मिसिसॉगा भी एक हैं जिसमें ब्रैम्पटन, टोरंटो, वाघन और हैमीलटन आदि भी शामिल हैं।
Comments are closed.