ओंटेरियो लिबरल्स द्वारा 4 बिलीयन डॉलर घाटा आंका गया : एफएओ
टोरंटो। ओंटेरियो के राजस्व समीक्षा एंजेसी द्वारा जारी आंकड़ों में स्पष्ट किया गया कि आगामी साधारण बजट में भी घाटा बना रहेगा, जिसे जल्द ही संतुलित करने का दावा किया जा रहा हैं। आर्थिक लेखांकन अधिकारियों द्वारा जारी नई रिर्पोट ने यह बताया गया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह घाटा 4 बिलीयन डॉलर हो गया हैं, जोकि कुछ वर्षों के पश्चात अर्थात् 2021-2022 तक यह घाटा बढ़कर 9.8 मिलीयन डॉलर होंने की संभाविना जताई जा रही हैं। एफएओ द्वारा यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा जारी हाइड्रो प्लान, जिसमें हाइड्रो मूल्यों को 25 प्रतिशत तक कम किया गया, जिसके कारण घाटे में भी कुछ कमी होगी, पिछले वर्ष ओंटेरियो महा अंकेक्षक प्रांत के निर्णयों को भी इससे जोड़ा जाएगा और जल्द ही संतुलित बजट का सपना पूरा किया जाएगा। इसके अलावा ओंटेरियो पब्लिक सर्विस इम्पलॉईज के यूनियन पेंशन प्लान और द ओंटेरियो टीचरस पेंशन प्लान की नई रुपरेखा भी तया कर दी हैं। एफएओ ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा अभी बाजार में लेखा संबंधी कोई भी नई जानकारी नहीं जारी कि हैं, एफएओ ने भी बताया कि इस बजट में सरकार द्वारा जारी दो योजनाओं के पुनरावृत्ति के कारण इस बार के बजट को और अधिक समय तक खींचा नहीं जा सकता। एफएओ द्वारा हाईड्रो प्लान और पेंशन योजना दोनों के ही उत्तम व्यवस्था के कारण इसे आगामी योजनाओं से जोड़ा गया। गौरतलब हैं कि हाइड्रो प्लान को विधानसभा और सार्वजनिक स्थान पर इन योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित करवाना एक कठिन कार्य होगा।
Comments are closed.