कैनेडा के हिंदू मंदिर पर हमला करने वालों का वीडियो जारी

सरी- कैनेडा के हिंदू मंदिर में बेसबॉल के बल्लों से लैस दो लोगों ने तोड़-फोड़ मचाई जिससे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय गुस्से में आ गए। हिंदू समुदाय का इस हमले के बारे में कहना है कि यह हमला नफरत की वजह से अंजाम दिया गया है।
वीडियो रिकॉर्डिंग्स से यह पता चला है कि 23 जून को तोड़-फोड़ करने वालों ने ब्रिटिश कोलंबिया के लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास की तीन खिड़कियां तोड़ डालीं।
सूत्रों के मुताबिक हमला करने वाले लोग अपने अपने बल्लों को वही छोड़ गए जिससे की सारी चीजें स्पष्ट होती है। इसके बारे में वैदिक हिंदू सांस्कृतिक सोसाइटी के अध्यक्ष पुरषोतम गोयल का कहना है कि यह हमला नफरत की वजह से किया है जो कि निंदनीय है।
सोसाइटी के सचिव विनय शर्मा ने कहा कि किसी ने भी यह नही सोचा था कि नफरत की वजह से घटित यह हमला यहां हो सकता है। विश्व सिख संगठन की कैनेडा इकाई के अध्यक्ष प्रेम सिंह विनिंग ने मंदिर पर हुए इस हमले की निंदा की।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द दोषियों को अदालत में लाया जाए। इन्के अतिरिक्त इस विवादित हमले की बहुसंस्कृतिवाद मामलों के मंत्री जेसन केनी ने भी निंदा की।

 

You might also like

Comments are closed.