स्कूल खुलने के पहले दिन स्लीपरी सड़कें मिली लोगों को
टोरंटो। पर्यावरण कैनेडा द्वारा जारी चेतावनी में बताया गया कि भारी बर्फबारी के पश्चात लोगों को स्लीपरी सड़कें मिली, मौसम विभाग द्वारा हालटन, पील, यॉर्क और दुरहन आदि प्रांतों के लिए इस प्रकार के विशेष मौसम की टिप्पणी जारी की गई हैं। राष्ट्रीय मौसम एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया कि दक्षिणी ओंटेरियो में अभी भी बर्फबारी हो रही हैं और यह तूफान बढ़ते हुए पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ रहा हैं। यद्यपि सिटी ऑफ टोरंटो निम्न बर्फबारी मापी गई जोकि 4 से 8 सेमी. हुई, इस बर्फबारी के कारण सड़कों की हालत बहुत बुरी हो गई हैं जगह-जगह स्लीपरी रोड़ जैसी अवस्था हो गई हैं। अव्यवस्थित सड़कों की हालत इस प्रकार से होना लाजमी हो गया हैं। टोरंटो पुलिस कॉन्सटेबल क्लींट स्टीबे ने कहा कि सभी मोटरसाईकिल चालकों को सलाह दी गई कि वे बहुत अधिक तेजी से अपना वाहन न चलाएं इससे भयंकर सड़क दुर्घटना होने की संभावना हैं।
Comments are closed.