हिजाब पहनने वाली लड़की पर हुआ हमला, लड़की सुरक्षित : पुलिस
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार केवल 11 वर्ष की अल्प आयु में यहां एक बालिका पर हमला किया गया, सूत्रों के अनुसार पिछले हफ्ते यह लड़की अपने हिजाब को धारण करके स्कूल जा रही थी। लड़की ने टोरंटो पुलिस को बताया कि गत 12 जनवरी को जब वह अपने स्कूल पॉलाईन जॉनसन जूनियर पब्लिक स्कूल जा रही थी, तभी उसके ऊपर एक जोरदार हमला हुआ। उसने आगे बताया कि एक आदमी जिसने पूरे काले कपड़े धारण किए हुए था, वह धीरे-धीरे समय पाकर वहां पहुंचा और कुछ समय पश्चात जब उसने देखा कि अब कोई देख नहीं रहा तो अबोध बालिका पर हमला किया और उसका हिजाब कैंची से काट दिया, जिसका विरोध करते हुए उस लड़की ने बहुत हाथ पैर चलाएं परंतु सब व्यर्थ गया, इस प्रकार के कृत्य को करने का मुख्य कारण वह संदिग्ध व्यक्ति ही बताया जा सकता हैं, मिसिसॉगा में हुए इस घटना के अनुसार लोगों के दिलों में अपनी बच्चियों के प्रति भय भर गया हैं, जिसे निकालना होगा अन्यथा ऐसे लोग बुराईयों को और अधिक बढ़ावा देकर अशांति फैलाते हैं। पुलिस प्रवक्ता मार्क पुगाश ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगी, जिसके पश्चात जल्द उन्हेें इस घटना की वास्तविकता का पता लगेगा। पुगाश ने आगे कहा कि फिलहाल इस घटना में पीड़ित लड़की को कही भी चोट नहीं लगी, वह पूर्णत: सुरक्षित हैं इस प्रकार के हमले से आम तौर पर इस प्रकार के व्यवहार से लड़कियों को सुरक्षित होने का एहसास मिलता रहेगा। इस हमले को धार्मिक भावनाओं से जोड़ना गलत होगा, इसका सही कारण तभी पता चल पाएंगा जब इस केस की जांच पूर्ण होगी। फिलहाल लोगों से इस हमले के प्रति सजग रहने की सलाह दी जा चुकी हैं और इस घटना को धार्मिक रंग न देने की अपील भी की जा रही हैं। यद्यपि पूरी घटना की जांच के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जा सकता हैं। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई हैं क्योंकि किसी भी संदिग्ध के प्रति कोई बड़ा सबूत नहीं मिल पाया हैं। स्कूल बोर्ड ने भी बताया कि इसके कोई प्रैस कॉन्फ्रैन्स भी नहीं बुलाया जाएगा। जो इस बात को स्पष्ट करता है कि स्कूल बोर्ड इस बात को अधिक तूल नहीं देगा। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोड्र द्वारा जारी विज्ञप्ति उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई इसके लिए वह आभारी हैं, और इससे अधिक वह कोई भी टिप्पणी नही देना चाहते। मेयर जॉन टोरी द्वारा जारी संबोधन में कहा गया कि यह बहुत अच्छी बात है कि इस बात को अधिक महत्व नहीं दिया गया और न ही इसे धार्मिक सहिष्णुता का रंग चढ़ाया गया। प्रधानमंत्री ने भी अपने वक्तव्य में यही कहा कि वह लोगों को इस कार्य को अधिक प्रोत्साहित न करने पर धन्यवाद देना चाहते हैं और कोई बड़ी घटना न होने पर वह सदा आभारी रहेंगे।
Comments are closed.