जीटीए यात्रियों के लिए विंटर ट्रेवल एडवाईजरी जारी की गई
मिसिसॉगा। पर्यावरण कैनेडा द्वारा देश में पड़ रही भयंकर सर्दी के मध्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक नई एडवाईजरी जारी की गई हैं, जिसके कारण अत्यधिक बर्फबारी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। गत सोमवार को जारी की गई इस एडवाईजरी में सभी को उचित परामर्श दिया गया जिसके कारण वे इस मौसम में भी बाहर जाकर अपनी जान-माल की सुरक्षा सफलता पूर्वक कर सके। गौरतलब हैं कि पील को शामिल करते हुए जीटीए के प्रमुख स्थानों को इस एडवाईजरी के अंदर उल्लेखित किया गया हैं, इसमें यात्रियों को बर्फ की आंधियों से बचने की सलाह दी गई हैं, टोरंओ के प्रभावित ईलाकों में लेक ओंटेरियो में यह स्थिति देखी जा सकती हैं, इसके अलावा पश्चिम क्षेत्रों में, यॉर्क और दुरहम प्रांतों में और पश्चिमी नॉर्थअमबरलैंड काउन्टी के लिए पर्यावरण कैनेडा एडवाईजरी जारी की गई। इस बर्फबारी के कारण इन दिनों सड़कें बहुत जल्द बर्फ से ढ़क जाती हैं और दृश्यता भी बहुत कम रहती हैं इसलिए यदि आपकों घर से बाहर जाना भी पड़े तो पूरी सावधानी और सर्तकता से अपना वाहन चलाएं जिससे आप कहीं संकट में न फस जाएं। ज्ञात हो कि पिछले दिनों में कई शहरों में 5 सेंमी. से 10 सेंमी. तक की बर्फबारी हुई जिसके कारण यातायात और अधिक संकट ग्रस्त होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
Comments are closed.