भारतीय-अमेरिकी ने स्वीकार किया घूस देने का आरोप

वाशिंगटन – अमेरिका में एक भारतीय-अमेरिकी कांटैक्ट्रर ने सरकारी ठेका हासिल करने के लिए अधिकारियों को घूस देने के आरोपों को लेकर अपना दोष स्वीकार कर लिया है।
न्यूजर्सी के जर्सी सिटी के निवासी 42 वर्षीय हितेश देसाई को अधिकतम 15 साल की कैद हो सकती है और 2,50,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी देना पड़ सकता है। उन्हें 2 अक्तूबर को सजा सुनायी जाएगी।
देसाई अमेरिका के सैन्य कल्याण विभाग की कई परियोजनाओं पर काम कर चुके हैं। वर्ष 2012 में देसाई दो व्यवसायों से जुड़े जिन्होंने संबंधित विभाग की मल्टीपल अवार्ड टास्क ऑर्डर कांट्रैक्ट नाम की सूची में शामिल होने के लिए आवेदन किया था।
संघीय अभियोजकों ने कहा कि अक्तूबर 2012 से फरवरी 2013 के बीच देसाई ने विभाग में कार्यरत एक अधिकारी को 5,000 अमेरिकी डॉलर की रिश्वत की पेशकश और वादा किया। 18 अक्तूबर, 2012 और छह दिसंबर, 2012 के बीच देसाई ने अपने काम में मदद करने के लिए अधिकारी को दो बार कुल मिलाकर 1,000 अमेरिकी डॉलर की नकद राशि दी थी ।

 

You might also like

Comments are closed.