ट्रंप निष्पक्ष, न्यायसंगत, योग्यता आधारित आव्रजन व्यवस्था के पक्ष में
अमेरिकी राष्ट्रप्ति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि वह लॉटरी आधारित वीजा के बजाय निष्पक्ष, न्यायसंगत और योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली के पक्ष में हैं। लॉटरी आधारित वीजा प्रणाली को उन्होंने ‘भयानक’ बताया। उन्होंने यह बात वेस्ट वर्जीनिया में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम एक ऐसी आव्रजन नीति चाहते हैं जो निष्पक्ष, न्यायसंगत हो। यह हमारे लोगों (अमेरिकियों) को सुरक्षा प्रदान करने वाली हो। हम चाहते हैं कि हमारे देश में जो लोग आ रहे हैं वह योग्यता के आधार पर आएं जो हमारे देश को प्यार करें, हमारे लोगों और हमारे देश का सम्मान करें।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम लॉटरी आधारित वीजा नहीं चाहते। लॉटरी टिकट ले लो, लॉटरी टिकट, हम यह नहीं चाहते। इसलिए हम इसे (आव्रजन नीति) योग्यता आधारित बनाना चाहते हैं।’’ व्हाइट हाउस पहले भी ट्रंप की योग्यता आधारित आव्रजन नीति का बचाव करता रहा है। इसके पक्ष में उसने कई बार कहा है कि कम कौशल वाले लोगों के अमेरिका में आने से अमेरिका में पारिश्रमिक की दर पर दबाव पड़ता है और यह अमेरिकी लोगों को नुकसान पहुंचा रही है।
Comments are closed.