ओंटेरियो को दबाने के लिए अमेरिकन नीतियों पर क्रय : टोरीज
– विक फेडली ने कहा कि नए व्यापारिक नियमों को पारित कर लिबरलस ने चुनावी जोड़-तोड़ पर चली अपनी अंतिम चाल
– प्रिमीयर कैथलीन वीन ने कहा कि नहीं चाहती थी कोई व्यापारिक झगड़ा
टोरंटो। सत्ताधारी लिबरलस के राजनैतिक चाल के अंतर्गत ओंटेरियो की विधानसभा में पारित नई योजना के अनुसार राज्य अपने विरोध में खड़े प्रतिद्वंदी के विरुद्ध अमेरिकन नीतियां क्रय कर सकते हैं जिसने विपक्षियों के मन में आग लगाने का काम किया हैं। विपक्षियों के अनुसार यह चाल लिबरलस ने केवल सत्ता में बने रहने के लिए अपनाई हैं। प्रोगरेसीव कंजरवेटिव पार्टी के अंतरिम नेता विक फेडली ने अपने संबोधन में कहा कि लिबरलस द्वारा पारित यह योजना इस बात को स्पष्ट करती हैं कि लिबरलस इस बार राज्य के चुनाव में अपनी हार स्वीकार चुके हैं, जिससे बचने के लिए उन्होंने इस प्रकार की जोड़-तोड़ की राजनीति को प्रारंभ करने का मन बनाया हैं। विक ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रिमीयर कैथलीन वीन द्वारा अमेरिका के साथ व्यापारिक युद्ध में इस प्रकार की जोड़-तोड़ वाली नीति अपनाने का मन बनाया, जिसके कारण देश की आर्थिक नीतियां और अधिक कमजोर हो जाएंगी। फेडली ने कहा कि यह सही मौका था जब प्रिमीयर द्वारा सही योजना तैयार करके नाफ्ता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को संभाला जा सकता था, परंतु ऐसा नहीं हुआ प्रिमीयर की जल्दबाजी के कारण इसका सही मसौदा तैयार नहीं हो सका। गौरतलब हैं कि वीन द्वारा गत मंगलवार को अपनी कैबीनेट मीटिंग में की गई घोषणा के अनुसार राज्यों द्वारा प्रापण अवसरों का लाभ बहुत कम उठाया गया जिसके कारण उन्होंने अमेरिकन नीतियों का क्रय करना ही उचित समझा। उन्होंने आगे कहा कि इस बिल को न्यूयॉर्क में गत वर्ष दिसम्बर में पारित किया गया और आगामी अप्रैल में लागू कर दिया जाएगा अर्थात् अब लगभग एक महीने में इसे आरंभ कर दिया जाएगा। जब प्रांत में चुनाव प्रचार प्रारंभ हो जाएगा। प्रिमीयर ने अपने बचाव में कहा कि मैं नहीं चाहती कि किसी भी प्रकार का व्यापारिक भेदभाव उत्पन्न हो, लेकिन हम ओंटेरियो के व्यापार और ओंटेरियो की कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। इस प्रस्ताव को पारित अवश्य किया गया हैं परंतु ओंटेरियो के व्यापारिक हितों को ध्यान में रखा जाएगा। ज्ञात हो कि प्रतिदिन ओंटेरियो और अमेरिका के मध्य 1 बिलीयन डॉलर का व्यापारिक लेन-देन होता हैं जो 1 अप्रैल से प्रभावित हो सकता हैं।
Comments are closed.