प्रस्तावित बजट में 16 यातायात संरक्षकों को किया जाएगा हायर
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने कहा कि सिटी के प्रस्तावित बजट 2018 में यातायात को और अधिक गति देने के लिए 9 मिलीयन डॉलर की फंडिंग करने पर विचार किया जा रहा है, जिससे विभिन्न स्तर पर सामाजिक सुविधाओं के साथ इसे और अधिक सुधारा जा सकेगा। टोरी ने एक सभा के दौरान पत्रकारों को बताया कि इस धनराशि का उपयोग बै और क्वीन स्ट्रीट के चैराहे को पूर्ण सुविधाओं के साथ निवेश करना है और उन्होंने यह भी बताया कि इस 9 मिलीयन डॉलर की राशि में 1.6 मिलीयन डॉलर से पूर्ण समय हेतु यातायात संरक्षकों को भाड़े पर रखा जाएगा, इसके अलावा 477,000 डॉलर की प्रस्तावना मुख्य सड़कों पर कार ब्लॉकिंग को हटाने के लिए ”क्वीक क्लीयर टीमस” के लिए प्रावधानित किया गया हैं और 2.7 मिलीयन डॉलर से स्मार्ट ट्रैफिक सिगनलस खरीदे जाएंगे। ये सभी एक दूसरे के साथ समन्वय बनाकर रखेंगे जिससे समय-समय पर जिसे जैसी आवश्यकता हो कार्य किया जा सके। यातायात में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न आएं। गौरतलब हैं कि इस वर्ष सिटी की पायलट परियोजना समाप्त हो रही है जिसके कारण सिटी के 22 विभिन्न स्थानों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नलस लगाने पर विचार किया जा रहा हैं। मेयर जॉन टोरी ने अपने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं उन सभी ड्राईवरों, साईकिल्सटों, पैदल चालकों और सार्वजनिक परिवहन के उपयोगकर्त्ताओं को आभार देना चाहता हूं जिनके कारण इस सिटी की यातायात व्यवस्था इतनी अधिक सुगम बनी और उन्हीं के सहयोग से हम और अधिक विकसित करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यातायात के साधनों को बढ़ाते हुए सिटी का विकास एक चुनौती हैं जिसे हम जल्द ही पूर्ण करेंगे इसके लिए हमने मिलीयनस ऑफ डॉलर की निवेश योजनाएं तैयार की हैं और इस वर्ष भी हम प्रयास करेंगे कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं देकर उनकी यातायात सुविधाओं को और अधिक विकसित करें, इसके लिए हमने टैक्स बढ़ोत्तरी का भी प्रावधान रखा हैं। टोरी ने बताया कि इस वर्ष यातायात संरक्षकों की नियुक्ति की जाएगी जोकि सिविलयन कर्मचारी ही होंगे और उन्हें वाहन चालकों और पैदलयात्रियों के यातायात उल्लंघन पर सीधे तौर पर टिकट काटने का प्रावधान होगा। इस प्रकार का अधिकार उन्हें राजमार्ग यातायात अधिनियम के अंतर्गत सिटी की प्रार्थना पर दिया जा रहा हैं। प्रस्तावित बजट में सिटी की कार्यकारी कमेटी ने यह प्रस्तावना पारित किया, इस योजना को अंतिम रुप काउन्सिल की अगली बैठक में किया जाएगा जोकि आगामी 12-13 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
Comments are closed.