ओंटेरियो पीसी नेतृत्व की दौड़ में अनुभव काम आएगा : एलीयॉट
टोरंटो। पीसी नेतृत्व की दौड़ में शामिल पूर्व एमपीपी क्रिशटाइन एलीयॉट ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि पार्टी प्रमुख अनुभव को सबसे पहले प्राथमिकता देंगे और उसका लाभ उन्हें मिलेगा। उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में माना कि उनके प्रतिद्वंदी भी उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते हैं, उन्होनें आगे कहा कि उनके साथ इस दौड़ में कारोलीन मुलरॉनी और डाउग फॉर्ड भी अपने अपने क्षेत्र प्रख्यात हैं परंतु उनमें अनुभव की कमी हैं, जोकि उनके पास बहुत हैं जिसका लाभ उन्हें मिलेगा। उन्होंने दोहराया कि इस पद के लिए राजनैतिक अनुभव होना अधिक महत्वपूर्ण हैं। इसके बजाए केवल राजनैतिक परिवार से संबंध होने से ही इसके लिए अनुभव होना महत्वपूर्ण नहीं हैं। एलीयॉट ने आगे कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि इस पद के लिए मुझे ही चुना जाएगा, पार्टी के अन्य सदस्यों को आगामी चुनावों के लिए भी एक ऐसा उम्मीदवार चाहिए जिसके लिए लोगों के मन में विश्वास हो कि यह सिटी की सत्ता को अधिक जिम्मेदारी से संभाल सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुलरॉनी का भविष्य बहुत उज्जवल हैं और फॉर्ड के बहुत से राजनेता मित्र हैं, परंतु उन्हें इस क्षेत्र का अनुभव बहुुत कम हैं जितना उन्हें हैं। ज्ञात हो कि एलीयॉट ने वर्ष 2006 से 2015 तक वीटबाय-आजेक्स में प्रांतीय प्रतिनिधित्व का कार्यभार संभाला और उन्होंने तीसरी बार इस पद के लिए अपना नामांकन किया हैं। इससे पूर्व वर्ष 2009 और 2015 में भी उन्होंने अपनी उम्मीदवारी इस पद के लिए प्रस्तुत की थी, परंतु उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अब इस वर्ष उनके भविष्य का फैसला आगामी 10 मार्च को हो जाएगा।गौरतलब हैं कि 2015 के पार्टी चयन प्रक्रिया में पैट्रिक ब्राउन ने उन्हें भारी अंतर से हराया था, जिसके पश्चात उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अन्य सामाजिक कार्यों से जुड़ गई थी। पिछले दिनों पार्टी में हुए भारी उथल-पुथल को देखते हुए उन्होंने पुन: पार्टी के साथ जुड़कर उसके नेतृत्व संभालने की बात स्वीकारी।
Comments are closed.