पॉट की खपत कम करने पर विचार करेगा सांख्यिकी कैनेडा
औटवा। केंद्र सरकार द्वारा इस बात की पुष्टि के पश्चात कि, अधिक मारुआना का प्रयोग हानिकारक हैं, इसके पश्चात अब इस बात पर विचार किया जा रहा हैं कि कैनेडियनस को इसके उपभोग की मात्रा को कम करने पर विचार किया जा रहा हैं। सांख्यिकी कैनेडा द्वारा एक वर्ष में 600,000 डॉलर तक का निवेश 15 से 20 नगरपालिकाओं में वेस्ट वाटर के नियामक ठेकेदार के लिए खर्च किए जाने का प्रावधान हैं। ये लोग मारीजुआना में उपयोग मात्राओं की जांच के पश्चात ही इसे पारित करेंगे और इसके अलावा अन्य ड्रगस को भी शामिल किया जाएगा। सांख्यिकी कैनेडा के सहायक निदेशक एंथनी पेलुसो ने यह भी बताया कि हमें इस बात को जानना होगा कि लोगों के लिए इसकी कौन सी मात्रा श्रेष्ठ होगी, इसके लिए हमें इस बात की पुष्टि करनी होगी कि हम कितनी मात्रा का प्रयोग कर रहे हैं, परंतु अभी हम इसके लिए सुनिश्चित नहीं हैं। उन्होंने आगे बताया कि इसके चयन हेतु छ: नगरपालिकाओं के आठ लाख लोगों को इस सर्वे में चुना गया हैं जिनसे यह जाना जाएगा कि कितनी मात्रा में वह संतुलित जीवन व्यतीत करते हैं और कितना अधिक होने पर इसका बुरा प्रभाव होता हैं। सूत्रों के अनुसार नई तकनीक का उपयोग करके ही वेस्ट वाटर में मारीजुआना का प्रयोग निश्चित किया जाएगा और इसके अलावा अन्य ड्रग्स का उपयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होनें यह भी बताया कि भविष्य में यह कहना कि इसकी कोई सांख्यिकी जानकारी नहीं मूर्खता होगी।
Comments are closed.