सोनिया के बाद अब राहुल की तस्वीर से भी छेड़छाड़

जालंधर । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ के बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर से भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोनिया की तस्वीर मामले में आरोपी भाजपा नेता संदीप भल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
जालंधर के थाना डिवीजन नंबर तीन थाना प्रभारी जतिंदर पाल सिंह ने बताया कि आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को उनके आवास पर छापेमारी की गई, लेकिन वह नहीं मिले। मालूम हो कि गत दिनों आरटीआइ एक्टिविस्ट और कांग्रेस नेता संजय सहगल ने पुलिस कमिश्नर को भाजपा नेता संदीप भल्ला के खिलाफ सोनिया की फोटो से छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी। इसी तरह राजेश अग्निहोत्री नामक एक युवक ने शिकायत दी है कि किला मोहल्ला निवासी आरोपी ने राहुल गांधी के फोटो के साथ छेडख़ानी की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की विधायक बेटी पंकजा मुंडे द्वारा फेसबुक पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। पंकजा ने पिता को चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया जताई थी। एनसीपी ने कहा कि चुनाव आयोग के लिए पंकजा ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है, वह निंदनीय है। वहीं, पंकजा का कहना है कि किसी ने उनकी फर्जी आइडी बनाकर इस काम को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि गोपीनाथ मुंडे ने कहा था कि 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने आठ करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस पर उन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस दी थी।

You might also like

Comments are closed.