कैनेडियन एयरलाईन्स ने किया नियमों में बदलाव
विमान में अपने साथ अब ले जा सकते हैं कुत्तों से लेकर छोटे घोड़ों को भी
टोरंटो। पशु प्रेमियों के लिए कैनेडियन एयरलाईन्स ने एक बहुत बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब वे अपने साथ हवाई यात्रा में छोटे घोड़े, बंदरों और सुअरों को भी कानूनी तौर पर अपने साथ ले सकते हैं जिसके लिए उन्हें अब किसी अन्य प्रकार का उपाय नहीं करना होगा। इससे पहले हवाई यात्रा के लिए किसी भी पशु को ले जाने की इजाजत नहीं थी। यात्रियों का भी मानना हैं कि इस प्रकार से उच्च संसाधनों यात्रा पशुओं के लिए नहीं हुआ करती थी, परंतु अब यह बदल गया और भविष्य में बहुत से पशु भी अब हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे। गौरतलब हैं कि युनाईटेड एयरलाइन्स ने अपनी एक महिला यात्री की भावनाओं का ध्यान रखते हुए एक मोर ले जाने की इजाजत दे दी। जबकि पहले फ्लोरिडा महिला ने दावा कि पिछले हफ्ते एयरलाईन कर्मचारियों ने उन्हें इसके लिए मना कर दिया और उसे उड़ाने की सलाह दी। इस घोषणा के पश्चात अब यात्री अधिकारों की दुहाई देकर गेबर लुकाकस ने कहा कि इसी प्रकार की सुविधा विकलांगों के साथ एक सहायक को दी जानी चाहिए, इसके लिए वे लोग मिलकर कैनेडियन एयरलाईन्स से मांग करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पशुओं को इस प्रकार की लक्जरी की आवश्यकता नहीं होती, वे भी एक डिसेबल व्यक्ति की भांति किसी की सहायता के साथ साधारण रुप से यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकार एयर कैनेडा और वेस्टजेट दोनों ने लोगों के प्रति पशु प्रेम को समझते हुए इस यात्रा की घोषणा की हैं, उसी प्रकार विकलांगों को भी सहयोग देते हुए उनके साथ एक और यात्री की अनुमति दी जाएं। उधर थॉम्पसन नामक एक यात्री ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उसे बिल्लियों के साथ यात्रा में बहुत अधिक परेशानी होती हैं और यदि उसके आस-पास भी कोई बिल्ली हो तो उसे एलर्जी हो जाती हैं, इसलिए एयरलाइन्स को बिल्ली वाले यात्रियों को अलग सुविधा देनी चाहिए या उसे किसी अलग प्लेन से यात्रा करवानी चाहिए। इस बात का भी विशेष ध्यान रखना होगा कि लोगों के पास मौजूद वास्तविक दस्तावेजों के आधार पर ही पशुओं को इस प्रकार से हवाई जहाज की यात्रा का आनंद करवाना होगा।
Comments are closed.