ब्राउन के जाने के पश्चात पार्टी को संभालने में ओंटेरियो टोरीज कर रहा हैं मदद : सर्वे
नई सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पीसी पार्टी के नए उम्मीदवार क्रिशटीन एलीयॉट, कारोलीन मुलरॉनी और डाउग फॉर्ड पार्टी को दिलवाएंगे पुन: वहीं प्रतिभा, इन उम्मीदवारों की ख्याति प्रिमीयर कैथलीन वीन से भी अधिक।
टोरंटो। पिछले महीने कंजरवेटिव पार्टी में आएं उथल-पुथल के पश्चात अब पार्टी पुन: संभलती नजर आ रही हैं, ज्ञात हो कि पार्टी प्रमुख पैट्रिक ब्राउन के पद से इस्तीफा देने के पश्चात, सभी को एकबार ऐसा लगा कि ओंटेरियो में पार्टी का समापन होना निश्चित है, परंतु नए पार्टी प्रमुख के नामों की घोषणा के पश्चात स्थितियां धीरे-धीरे बदलने लगी। इन उम्मीदवारों की ख्याति से पार्टी में पुन: जान डाल देगी। एक सर्वे रिपोर्ट में बताया गया कि इन उम्मीदवारों की घोषणा के पश्चात लिबरलस के कार्यकर्ताओं में भी हलचल का माहौल हैं, उधर प्रिमीयर कैथलीन वीन की गिरती साख के कारण भी लिबरलस को आगामी चुनाव की रणनीति बनाने में सोचना होगा। इस सर्वे में यह भी बताया गया कि उम्मीदवारों में सबसे अधिक 46 प्रतिशत के साथ एलीयॉट की ख्याति सबसे अधिक हैं, इसकी तुलना में एंड्रीया हॉरवाथ की ख्याति 23 प्रतिशत रही, जबकि वीन की ख्याति प्रतिशतता केवल 20 प्रतिशत बताई गई। ज्ञात हो कि कारोलीन पूर्व प्रधानमंत्री ब्रेन मुलरॉनी की बेटी हैं, इसलिए राजनैतिक प्रभाव उनके स्वभाव में आना लाजमी हैं, मुलरॉनी ने कहा कि हमें प्रारंभ से शुरु करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि टोरंटो द्वारा सबवै कार्यों में निवेश और करों में कटौती के साथ साथ अन्य नीतियों पर भी पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार पीसी पार्टी नेतृत्व की दौड़ में मुलरॉनी के अलावा पूर्व एमपीपी क्रिशटीन एलीयॉट और पूर्व टोरंटो सिटी काउन्सिलर डाउग फॉर्ड भी शामिल हैं। एलीयॉट ने आगे कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि इस पद के लिए मुझे ही चुना जाएगा, पार्टी के अन्य सदस्यों को आगामी चुनावों के लिए भी एक ऐसा उम्मीदवार चाहिए जिसके लिए लोगों के मन में विश्वास हो कि यह सिटी की सत्ता को अधिक जिम्मेदारी से संभाल सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मुलरॉनी का भविष्य बहुत उज्जवल हैं और फॉर्ड के बहुत से राजनेता मित्र हैं, परंतु उन्हें इस क्षेत्र का अनुभव बहुुत कम हैं जितना उन्हें हैं। ज्ञात हो कि एलीयॉट ने वर्ष 2006 से 2015 तक वीटबाय-आजेक्स में प्रांतीय प्रतिनिधित्व का कार्यभार संभाला और उन्होंने तीसरी बार इस पद के लिए अपना नामांकन किया हैं। इससे पूर्व वर्ष 2009 और 2015 में भी उन्होंने अपनी उम्मीदवारी इस पद के लिए प्रस्तुत की थी, परंतु उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अब इस वर्ष उनके भविष्य का फैसला आगामी 10 मार्च को हो जाएगा।
Comments are closed.