टीटीसी की भीड़ को कम करने के लिए मेयर जॉन टोरी ने सुझाया 10 सूत्री कार्यक्रम
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने अपने संबोधन में बताया कि वर्तमान समय में सिटी की जटिल समस्याओं में टीटीसी के अंदर अत्यधिक भीड़भाड़ सबसे बड़ी समस्या में से एक है, जिसका हल निकालना बेहद ही आवश्यक कार्य होगा। इसके लिए उन्होंने सिटी के 2018 बजट में 10 सूत्री कार्यक्रम बताकर लोगों को इससे बचने के उपाय सुझाए। टोरी ने कहा कि उन्होंने टीटीसी के वर्तमान बजट के लिए 3 मिलीयन डॉलर का प्रस्ताव रखा हैं। जिसका निवेश परिवहन एजेंसी के उत्थान हेतु किया जाएगा, जिसके अंतर्गत इन्हें 577 मिलीयन डॉलर का अनुदान दिया जाएगा। इस प्रोत्साहन से उन्हें और अधिक धन प्राप्ति में सहयोग मिलेगा। इस कार्यवाही को शीघ्र ही कार्यन्वित किया जाएगा, जिससे किसी भी प्रकार की देरी से यह योजना प्रभावहीन न हो पाएं। मेयर ने अपनी आगामी योजनाओं को बताते हुए कहा कि टीटीसी द्वारा जल्द ही दो नई ट्रेनों का भी प्रावधान रखा गया हैं जोकि व्यस्तम मार्गों पर चलाई जाएगी। जिससे कार्यालय समय के दौरान टीटीसी की भीड़ को कम किया जा सकेगा। टोरी ने बताया कि गत दिनों मिले आंकड़ों के अनुसार इसमें यात्रा करने वाले अधिकतर यात्रियों की शिकायत अत्यधिक भीड़ हैं, लगभग 51 प्रतिशत प्रभावित लोगों का मानना हैं कि यदि टीसीसी में भीड़ नहीं होगी तो इसमें यात्रा करना और अधिक सुगम होगा। फॉरम रिर्सच के अध्यक्ष लॉरन बॉजीनोफ ने कहा कि टीटीसी के अधिकतर यात्रियों को संतुष्ट करने का प्रयास जारी हैं, परंतु इस संतुष्टि में जब कमी हो जाती हैं जब इसमें भीड़ का सामना करना पड़ता हैं। इस समस्या का हल भी जल्द निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं। टीटीसी के खराब प्रदर्शन के कारण प्रिमीयर कैथलीन वीन ने भी इस पर विचार करने की बात कहीं और जल्द ही इसके उपायों को कार्यन्वित करने की बात कहीं।
Comments are closed.