पूर्व-बजट सभा में अर्थशास्त्रियों से मिले वित्तमंत्री मॉरन्यू

औटवा। बहुत अधिक असहजता के बावजूद लिबरलस एक बार फिर से आम बजट को अंतिम रुप देने में जुट गए हैं, इसी के मद्देनजर व्यापार और प्रतिस्पर्धा, निजी-सेक्टर क्षेत्र के अर्थशास्त्रियों से मिले वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू, टोरंटो में आयोजित इस सभा में वित्तमंत्री प्रख्यात अर्थशास्त्रियों से मिले और उनके साथ रुके हुए राजस्व संबंधी मामलों के प्रोत्साहन की बातचीत की। इस बैठक का आयोजन आगामी बजट निर्माण के लिए भी किया गया, जिसमें संबंधित निर्णयों के आधार पर ही निर्णय लिए जाएंगे और अनेक बैंकों व व्यवसायिक क्षेत्रों के जानकारों की राय को भी शामिल किया जाएगा जिसके आधार पर आगामी बजट की रुपरेखा तैयार की जाएगी। कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना हैं कि वित्तमंत्री द्वारा वर्ष 2017 के बजट निर्माण से पूर्व इस प्रकार की सभा के आयोजन में निर्धारित किए निर्णयों का बजट निर्माण में बहुत अधिक लाभ हुआ, गौरतलब हैं कि इसके लिए वित्तमंत्री ने गत अक्टूबर में भी आंकड़ों को अपडेट किया, जिससे उन्हें वित्तीय निर्णय लेने में बहुत अधिक सहायता मिली। विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि इस वर्ष बजट के ऊपर नाफ्ता और अमेरिका के द्वारा लगाए गए व्यापारिक करों का भी गहरा प्रभाव पड़ सकता हैं। बीएमओ के मुख्य अर्थशास्त्री डाउग पॉर्टर ने कहा कि नाफ्ता और अमेरिका द्वारा लगाई गई नई कर प्रणाली से वस्तुत: आम बजट पर अवश्य ही प्रभाव पड़ेगा, परंतु यदि इसका उचित प्रकार से योजनाबद्ध तरीके से निर्धारण किया जाएं तो इस पर अवश्य ही कोई सटीक कार्यवाही हो सकेगी। वहीं दूसरी ओर स्कॉटियाबैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री जीन फ्रैनकाईस पैरॉल्ट ने कहा कि अमेरिका द्वारा इस प्रकार के व्यापारिक करों का कैनेडा पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन उन्होंने यह माना कि कैनेडा को इसके लिए अवश्य ही उचित उपाय करने होंगे तभी भविष्य में इन नीतियों के कारण आम जनजीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ सकता ।  अक्टूबर में जारी राजस्व संबंधी आंकड़ों में वर्ष 2017-18 का घाटा 18.4 बिलीयन डॉलर बताया गया जबकि वर्ष 2018-19 का घाटा 15.6 बिलीयन डॉलर की संभावना जताई गई। वित्तमंत्री द्वारा जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि हम किसी अन्य खर्चे को वहन करने की स्थिति में नहीं हैं, अत: हमें आगामी भविष्य के लिए कोई निर्णय उचित प्रकार से लेने होंगे जिससे हम अपने लक्ष्यों को भलीभांति प्राप्त कर सके।
You might also like

Comments are closed.