2018 केंद्रीय बजट में लिंग समानता लिबरल पार्टी का मुख्य उद्देश्य
औटवा। सत्ता में आने के पश्चात लिबरल पार्टी के मुख्य उद्देश्यों में लिंग समानता एक प्रमुख लक्ष्य रहा हैं, जिसे सदैव उन्होंने अपने कार्यों में प्रमुखता दी हैं। इसी के मद्देनजर लिबरलस बजट में भी पुरुषों और महिलाओं की संख्या में समानता लाने के लिए अनेक प्रावधान रखे गए हैं, जिनके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया हैं। कैनेडियन सेंटर की नीतियों के वरिष्ठ शोधकर्त्ता काले मकीनटफ ने कहा कि सरकार का लिंग समानता अभियान केवल कागजी कार्यवाही नहीं अपितु इस पर वास्तव में कार्य किया जा रहा हैं और पिछले कुछ वर्षों में इसमें भारी सफलता भी दिखी हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस समानता का प्रभाव हमारी आर्थिक नीतियों पर भी पड़ा। परंतु अभी भी इस सरकारी लक्ष्य को युवाओं में जागरुकता के रुप में पहुंचाना होगा। हमें अलग अलग प्रकार से अपनी विधानसभा और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार व स्थान देना होगा। तभी यह मिशन और अधिक सफल हो सकेगा, इसके अलावा हर क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों या लड़कों और लड़कियों को समान अवसर व उपलब्धियां मुहैया करवाई जाएं जिससे इनका समान विकास हो सके। एक सर्वेक्षण में यह भी बताया गया कि महिलाओं और लड़कियों को आर्थिक रुप से मजबूत करना होगा, उनके अंदर असहयोग की भावना को मिटाना होगा और यौन उत्पीड़न का डर मिटाना होगा तभी वे खुलकर हर क्षेत्र में समान रुप से लड़कों से कदम मिलाकर चल सकेगी। पिछले वर्ष भी आम बजट में ट्रुडो सरकार द्वारा महिलाओं के प्रति कुछ उत्साहपूर्ण कार्यों को महत्व देने से इनकी स्थिति में और अधिक सुधार आया, परंतु इसे लिंग समानता के मिशन को प्राप्त करने के लिए सरकार को अभी और अधिक प्रयास करने होंगे। गौरतलब हैं अब सबकी नजर आगामी 27 फरवरी को आने वाले बजट पर रहेगी, परंतु इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि लिबरल सरकार के प्रयासों से ही लिंग समानता के प्रमुख उद्देश्य को सफल बनाया जा सका हैं। इस बार के बजट में भविष्य के अभिभावकों को महत्व दिया जाएगा जिसके कारण वह लिंग समानता में बढ़चढ़कर भाग ले सकें, इसके अलावा लिबरल सरकार ने बाल कल्याण के अपने लक्ष्य को भी पूर्ति हेतु बहुत से अवसर उपलब्ध करवाने का वचन इस बजट में पूर्ण करने की घोषणा करने की संभावना हैं।
Comments are closed.