अमेरिकी अधिकारी से मिले गोखले
अमेरिका और भारत के बीच उच्च स्तरीय कूटनीतिक संवाद (टू प्लस टू) के अगले दौर की तैयारी के सिलसिले में आजनये विदेश सचिव विजय गोखलेने अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उप विदेश मंत्री टॉम शैनन के साथ बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि दोनों वरिष्ठ राजनयिकों ने द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की। वैसे, टू प्लस टू संवाद को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगर अमेरिकी सीनेट अगले कुछ सप्ताह में नये विदेश मंत्री के रूप में माइक पोंपियो के नाम की पुष्टि करता है, तो अगले महीने प्रस्तावित भारत अमेरिका‘ टू प्लस टू’ वार्ता उनके लिए शीर्ष राजनयिक के तौर पर पहला बड़ा द्विपक्षीय संवाद हो सकता है। इस वार्ता की घोषणा पिछले साल उस समय हुई थी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी। इस बातचीत में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके अमेरिकी समकक्ष शामिल होंगे। ट्रंप ने कल रेक्स टिलरसन को विदेश मंत्री के पद से हटाते हुए सीआईए निदेशक पोंपियो को उनकी जगह नामित किया था।
Comments are closed.